सफाई हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है । स्वच्छता पर सुविचार का मेरा यह ब्लॉग आपको बतायेगा, क्यूं साफ-सफाई हमारे जीवन-शैली का हिस्सा बनकर आदत में ही शामिल होनी चाहिए । हर व्यक्ति के सहयोग से हम स्वच्छ भारत अभियान को सफल बना सकते हैं । देश के विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है ।
य़ह भी पढ़े
स्वच्छता पर सुविचार।51 अनमोल बोल
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करनेवाले बेहतरीन slogans ।सबसे पहले स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी जी ने देखा था । जो अब यह अभियान जन आंदोलन बनकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है ।
स्वच्छता पर शायरी के जरिए सफाई के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले संदेश जिसे आप संदेश के रूप में अपने दोस्त, परिवार और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ।
स्वच्छता पर संदेश में बतायेंगे धरती को सुंदर, स्वच्छ बनाना एवमं रखना हम सब का फर्ज है ।
1.
साफ सफाई का रखकर विशेष ध्यान,
देश की बढ़ायेंगे विश्व में हम अब शान ।
2.
आओ संकल्प लें स्वच्छता का हम ध्यान धरे,
बेहतर, स्वस्थ, स्वच्छ समाज का निर्माण करे ।
3.
स्वच्छ रखे घर, मकान, दुकान, जहान,
आओ सफल बनाए स्वच्छता अभियान ।
4.
आओ बढ़ाए अपने देश का सम्मान,
स्वच्छता अभियान में देकर योगदान ।
5.
स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य की कुंजी,
स्वस्थ स्वास्थ्य हमारे जीवन की पूंजी ।
6.
स्वच्छता की मिलकर अलख हम जगाए,
आओ बापू के सपनो को सच कर दिखाए ।
7.
साफ सफ़ाई का खास ध्यान हम रखेंगे,
भारत को चमकता सितारा हम बनाएंगे ।
8.
कचरा मुक्त भारत से बढ़ायेंगे,
हम देश की आन बान शान ।
9.
आओ सब हम मिलकर यह प्रण करे,
अब से गंदगी का अंबार कही न फैलाए ।
10.
पावन धरती पर अब ना करेंगे और अत्याचार,
स्वच्छता का ध्यान रख धरती से करेंगे सब प्यार ।
11.
हिस्सा स्वच्छ भारत अभियान का बने हम,
स्वच्छ सुंदर भारत बनाने में दे योगदान हम ।
12.
स्वच्छ भारत का सपना जरूर साकार होगा,
जब सबको देश और स्वच्छता से प्यार होगा ।
13.
नहीं फैलायेंगे गन्दगी कभी अपने देश में,
क्यों ना घर जैसे स्वच्छता रखे अपने देश में ।
14.
स्वच्छ भारत का ना टूटने देंगे अब कभी सपना,
भारत को स्वच्छ रखना नैतिक कर्तव्य अपना ।
15.
स्वच्छता के प्रति जुनून भी जरूरी,
इसके बिना सारी साफ सफाई अधूरी ।
16.
आसपास, घर बाहर रखे हम सब कुछ साफ,
मस्तिष्क को रखनी होगी जरूरी यह बात याद ।
17.
स्वच्छता एक सामाजिक जिम्मेदारी,
इसमे हम सब की हो समान भागीदारी ।
18.
भारत की छवि ना हम धूमिल होने देंगे,
स्वच्छता से जनकल्याण का हित साधेंगे ।
19.
बच्चे, बूढे, जवान करेंगे स्वच्छता के लिए काम,
स्वच्छता से बढ़ायेंगे अपने देश का विश्व में सम्मान ।
20.
भारत से मुक्त जब तक न करेंगे गंदगी,
सही मायनों में मिल जाएगी तभी आजादी ।
21.
जब आसपास का वातावरण शुद्ध होगा,
तब भारत भी स्वस्थ, साफ़, स्वच्छ रहेगा ।
22.
देश में ना फैलाएं प्रदुषण आओ करे प्रण,
हर व्यक्ति रहेगा हर दिन स्वस्थ और प्रसन्न ।
23.
स्वच्छ, सुन्दर हो देश हमारा,
आगे बढ़े उन्नति करे देश हमारा ।
24.
हम सब मिलकर स्वच्छता का आह्वान करे,
स्वच्छता की हर गाव शहर लहर हम चलाए ।
25.
अस्वच्छ और गंदगी युक्त भारत ना हमको गंवारा,
हम सब भारत वासी मिलकर बनाए सुंदर देश सारा ।
26.
स्वच्छ, सुन्दर भारत से जाने हमे जगत सारा,
हम सब मिलकर करे ये सपना साकार हमारा ।
27.
हम ना करेंगे देश को दूषित अब दोबारा,
संकल्प लें घर, गाव, शहर रखे साफ सुथरा ।
28.
भारतीयों की एकता को जाने जगत सारा,
अब ना किसी को भी अस्वच्छ भारत गँवारा ।
29.
गंदगी की उपज खत्म करे हम,
गंदगी को कहीं पनपने ना दे हम ।
30.
अस्वच्छता समाज का दुश्मन है,
इसमे खुद बड़ी अकड़ और शान है ।
31.
स्वच्छता से उज्वल कल होगा,
स्वस्थ, सुंदर हमारा भविष्यफल होगा ।
32.
स्वच्छता का सफर बड़ा लम्बा है,
हाथ में हाथ मिलाकर हमको संग चलना है ।
33.
हम सब का हो अब एक ही नारा,
स्वच्छ, सुन्दर, साफ हो भारत हमारा ।
34.
हर जगह हो स्वच्छता तेरा बोलबाला,
युगों युगों तक हर ओर फैले तेरा उजाला ।
35.
सब को अपना अपना फर्ज निभाना है,
गंदगी नामक शत्रु से भारत को बचाना है ।
36.
स्वच्छ सुंदर भारत का नहीं होगा दूर सपना,
हर इंसान जब फर्ज निभाए अपना अपना ।
37.
स्वच्छ रास्तो पर चलना सब को पसंद,
रास्तों को साफ रखना भी हो हमे पसंद ।
38.
हम भी खुद को सफाई कर्मी समझ लेते हैं,
अपनी तरफ से साफ सफाई में हाथ बटाते है ।
39.
स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे,
स्वस्थ होंगे तभी प्रगतिशील होंगे ।
40.
स्वच्छता स्वस्थ जीवन का मूलभूत आधार,
इनसे जन जन को मिले खुशहाली अपार ।
41.
शहर गली, नुक्कड़ या हो भवन,
सफाई का ध्यान रखेंगे आजीवन ।
42.
मिलकर करे हम स्वच्छता का पालन,
मिलकर बनाए हम अपना देश महान ।
43.
हर ओर होगी स्वच्छता और साफ-सफाई,
इसी में हम सब की खुशहाली और भलाई ।
44.
देश को विश्व में विश्व गुरु बनाने के लिए,
क्यूँ ना स्वच्छता एक विषय हम अपनाए ।
45.
देश की खूबसूरती है अपने आप में समाए,
स्वच्छता से इसकी खूबसूरती और बढ़ाए ।
46.
धरती के हम सब रखवाले हम से धरती की शान,
स्वच्छता पर ध्यान धरकर पर्यावरण में बढ़ाए जान ।
47.
स्वच्छ रखेंगे हम घर आँगन को,
स्वच्छ रखेंगे हर गली उपवन को
48.
स्वच्छता का ना एक त्योहार मनाए,
क्यूँ ना स्वच्छता अपने व्यवहार में लाए ।
49.
सुनहरी धरती पर गंदगी न फैलाए,
धरती का सुनहरा चेहरा क्यूँ हम बिगाड़े ।
50.
स्वच्छता ही है जीने का आधार,
स्वच्छता से रहे स्वस्थ सारा संसार ।
51.
देश भी अपने घर की तरह,
रखेंगे साफ अपने घर की तरह ।
उम्मीद करती हूं स्वच्छता पर शायरी का यह ब्लॉग आपको पसंद आएगा और हम सबको साफ सफाई के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर जागरूकता फैलाने में मदद करेगा। कमेंट बॉक्स में टिप्पणियों एवं प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
Hi! I’m Jayshree! I am the Founder of ‘Poesy Ville’. I am a Poetess dedicated to creating rhymes on a daily basis – on the internet and in life.