विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कविताएं, उन छात्रों लिए है जो खुद को Motivate रख कर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।
यदि आप भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक शायरी ढूंढ रहे है तो मेरे द्वारा लिखे विद्यार्थियों के लिए प्रेरक विचार आपके बहुत काम आएंगे ।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कविताएं | 105 Inspiring Quotes For Students
आइए पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी शुरू करते हैं –
1. चुनौतियों से तुम मत घबराना,
अर्जुन कि तरह निगाहे लक्ष्य पर ही रखना।
2. विद्यार्थी हो तुम विद्यार्थी बनकर ही रहना
सदा सत्य के मार्ग पर ही तुम आगे बढ़ना ।
3. भ्रमित करेंगे राहों में अनेकों मायाजाल
तुम बस अर्जुन की तरह अडिग बने रहना ।
4. हिम्मत मत हारना बस आगे कदम बढ़ाना
सफलता मिलेगी राहों में बस तुम कर्म करते चलना ।
5. खुद के लिए जंग खुद ही लड़नी पड़ती है
तभी तो तकदीर भी उसके आगे घुटने टेकती है ।
6. मेहनत का हथियार जो विद्यार्थी अपनाता है
उसके आगे असफलता घुटने टेक जाता है ।
7. जीवन में जो सत्य मार्ग पर चलते हैं जीत उन्हीं की होती है,
जो मुश्किल रास्ते को चुनते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है।
8. जीवन में है अगर पहचान बनानी
तो मेहनत से मत करना आनाकानी ।
9. मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है
जो करता है वही जीवन में पाता है ।
10. किसने कहा असफलता हमें निराश करती है
सफलता की वह सीढ़ी है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है ।
11. जिस तरह मिट्टी पेड़ की जड़ को पकड़कर रखता है
उसी तरह विद्यार्थियों को भी अपनी सफलता के लिए इंद्रियों को काबू में रखना पड़ता है ।
12. प्रश्न पूछना बंद मत कीजिए
पूछते रहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहिए ।
13. जो विद्यार्थी सच्चे मन से प्रयास करते हैं
उनके तकदीर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते हैं ।
14. विद्यार्थी को हमेशा लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए,
कठिनाइयां आने पर भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए ।
15. हमें असफलता से डरना नहीं चाहिए
बल्कि उससे शिक्षा लेकर जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
16. असफलता यह सिखाती है कि हमने सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया था ।
17. अपने आलस्य को दूर भगाओ सूरज के जगने से पहले खुद जाग जाओ ।
18. जो गिरते चढ़ते आगे बढ़ते चले जाते हैं
जीवन में अक्सर वही विद्यार्थी सफल होते हैं ।
19. जो लक्ष्य पर ध्यान रखते हैं अपने इरादों में दृढ़ रहते हैं
अक्सर मंजिल वही पाते हैं ।
20. अपने कर्म को अपनी पहचान बनाओ,
वरना जीवन में आगे बढ़ना भूल जाओ ।
21. हर दिन, हर पल जिंदगी कुछ ज्ञान देती है
यह हम पर निर्भर करता है कि हम हर दिन क्या सीखते हैं ।
22. कभी दूसरों से अपनी तुलना मत कर,
सूरज और चांद दोनों आसमान में ही निकलते हैं
लेकिन अपने-अपने तय समय पर ।
23. अपनी काबिलियत पर कभी शक मत करना
वक्त से लड़कर अपने नसीब बदल देना ।
24. जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना चाहते हो
तो बुरे वक्त से लड़ना सीखो लो ।
25. कल क्या होगा कभी मत सोचो
बस अपनी काबिलियत पर विश्वास रखो ।
26. जिंदगी से जो अनुभव हम सीख सिखते हैं
वह दुनिया का कोई भी स्कूल हमें नहीं सिखा सकता है ।
27. जो विद्यार्थी जीवन में कुछ बनना चाहता है
वह स्वयं अपना रास्ता ढूंढ लेता है ।
28. जीवन में ऊंचाइयों को छूना चाहते हो,
तो काम कल पर नहीं आज में करना सीखो ।
29. एक बार हार कर बैठने से अच्छा है फिर से नई शुरुआत की जाए।
30. जीवन में परिस्थिति चाहे कैसी भी आए
खुद पर से विश्वास डिगने ना पाए ।
31. बेकार की बातों से खुद को विराम दो
नित्य नए विचारों को जन्म दो ।
32. जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो,
पीठ पीछे हो रही बातों पर ध्यान मत दो।
33. असफल होने पर कभी भी खुद को कमजोर मत समझना,
मन को मजबूत कर फिर से आगे बढ़ना।
34. ऐसे लोगों की बातों को दिल पर मत लो
जो तुम्हारे मनोबल को गिराते हों ।
35. निराशा हाथ लगने पर खुद को शक्तिहीन समझ कर डरना नहीं
जो डर गया समझो वह मर गया ।
36. आप दुनिया में आए हो तो कुछ ऐसा कर जाओ
कि लोग आपके जैसे बनने में लग जाएं ।
37. मंजिल पाने के लिए
जो मजा प्रयास करने में है वह मजा इंतजार करने में नहीं।
38. चमत्कार होने का इंतजार मत करो
कर्म करते रहो चमत्कार अपने आप होते रहेंगे ।
39. मायूस होकर अपने हौसलों की उड़ान को कम मत करना
पैर जमीन पर ही मगर नजर आसमान पर ही रखना।
40. सिर्फ सोचने भर से मंजिल हासिल नहीं होती,
सपने पूरे करने के लिए निरंतर प्रयास करना पड़ती है ।
41. जिस तरह दीपक सूर्य जैसा प्रकाश नहीं कर सकता
उसी तरह थोड़ा ज्ञान अर्जित करने से इंसान विद्वान नहीं बन सकता ।
42. जिस तरह सांस लेना हर एक इंसान के लिए जरूरी होता है,
उसी तरह विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना जरूरी होता है।
43. अपनी सोच को बदलो, नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाओ।
44. प्रयास करते रहो गलतियां भी होती रहेंगी
और उन्हीं गलतियों से तुम्हें खुद में सुधार लाने की सीख भी मिलती रहेगी।
45. आपके अंदर इच्छाशक्ति जितनी मजबूत होगी
मंजिल पाना उतना ही आसान होगा।
46. समय का सदुपयोग करना सीखिए
फिर समय आपको सफलता की ओर ले जाएगा।
47. अगर आप मुश्किलों से लड़ना चाहते हैं
तो शिक्षा को अपना हथियार बनाएं, जो हर मुश्किलों से सामना कर सकता है।
48. अपने छोटे-छोटे कदमों से ही आप अपने बड़े सपने को पूरा कर सकते हैं इसलिए चलते रहिए ।
49. मंदिर, मस्जिद जाने से सफलता हासिल नहीं होती है, सफलता तो परिश्रम करने से ही मिलती है।
50. अगर दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हो, तो आलस्य को त्याग दो।
51. कितनी भी मुश्किल घड़ी क्यों ना आए,
अपने हौसलें को कम मत होने देना ।
52. सूर्य बन कर चमकना चाहते हो अंधेरे से मत घबराना,
क्योंकि रात के बाद ही सूरज की कीमत का पता चलता है।
53. अच्छे दिन आते नहीं
उन्हें अपने मजबूत इरादों से लाना पड़ता है।
54. मंजिल खुद चलकर हमारे पास नहीं आती है
बल्कि अपने कदमों से मंजिल तक जाने का रास्ता खुद बनाना पड़ता है।
55. लक्ष्य अपना तुम चुन लो,
उसको पाने के लिए कड़ी मेहनत करो।
56. सफलता ना मिले तो प्रयास फिर करो,
जल्दी कभी भी हार ना तुम मानो।
57. अच्छी सोच अच्छी आदत को अपनाओ,
अपना वतर्मान और भविष्य उज्ज्वल बनाओ।
58. सुबह उठो करो समय पर हर काम,
तभी होगा हर जगह अच्छा नाम।
59. आलस्य का कर पुरी तरह त्याग,
बनो सबको लिए एक अच्छी मिसाल।
60. गलत आदत, गलत संगत से तुम बचो,
सच्चाई और सही रास्ता ही हमेशा चुनो।
61. अपने निश्चय पर अडिग रहो, और मंजिल तक जाने का रास्ता बनाते रहो।
62. अगर बार बार असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है
तो अपनी गलतियों से सीख लो और अपने तरीके बदलो।
63. परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है,
ईश्वर उस विद्यार्थी को देता है जो इसका असली हकदार होता है।
64. बार बार गिरकर संभला जा सकता है लेकिन
एक बार मन से हार कर जो गिर जाता है वह कभी नहीं उठ पाता है।
65. इतनी मेहनत करो जीवन में कि विधाता को भी तुम्हारी तकदीर बदलनी पड़ जाए।
66. किसी काम को करने के लिए मौके मत ढूंढो
उस वक्त उस पल को अपना मौका बना लो।
67. अपने जीवन में निर्मल जल की तरह बहते चलो
जिस दिन ठहर जाओगे बदबू से भर जाओगे ।
68. अपने सपनों को जुनून का रूप दीजिए
ताकि कामयाबी आपके पीछे खुद दौड़ती आए ।
69. खुद को कभी मुरझाने ना दें, समय-समय पर अपने दिमाग को ज्ञान का खाद पानी देते रहें।
70. रोज थोड़ी थोड़ी मेहनत करो,
आपका कर्म ही आपके किस्मत का द्वार खोल देगी ।
71. अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें
पीठ पीछे हो रही निंदा पर नहीं ।
72. दुनिया का ऐसा कोई काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते हो, हर मुश्किल पार होता है अगर मन में हौसला हो।
73. अपने शौक का त्याग करना सिखों, सफलता मिलना तय रहेगा ।
74. अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो,
और जुनून के साथ करो ।
75. जो भी करो दिल लगाकर करो, अधूरे मन से किया गया कोई भी काम सफल नहीं होता ।
76. दुनिया में पहचान अपनी वही बनाते हैं
जिनके आगे तकदीर घुटने टेक जाते हैं ।
77. जीवन में कभी भी किसी को गिरा कर आगे बढ़ने की कोशिश मत करना,
हो सकता है तुम्हें मंजिल मिल जाए पर उस जीत की खुशी नहीं मिलेगी ।
78. अगर तुम अपने लक्ष्य को पाना चाहते हो
तो अपनी आदत को बदलो और अपनी दिनचर्या सुधार लो ।
79. सबके जीवन में कठिन समय आता है जो
इससे सीख ले कर आगे बढ़ता है वही सिकंदर कहलाता है ।
80. मुश्किल रास्तों पर चलकर मंजिल पाने का मजा ही कुछ और है।
81. जो विद्यार्थी पढ़ाई से अपना जी चुराते हैं,
सफलता उनसे मुंह मोड़ने लगती हैं।
82. किसी के सक्सेस की कहानी सुनने से ज्यादा अच्छा है आप किसी की नाकामयाबी से सीख लें।
83. जब तक आप कामयाबी को पा नहीं लेते हैं,
तब तक वह आपको असंभव लगता है ।
84. जिस विषय से तुम्हें डर लगता हो
उसमें महारथ हासिल करके अपनी तकदीर बना लो।
85. अपने जुनून से कुछ ऐसा कर जाओ
जो लोग तुम्हें देख कर मुंह फेरते थे वह तुम्हारे साथ खड़े होने को तरस जाए ।
86. अगर आप जीवन में अधिक सफलता पाना चाहते हैं
तो मेहनत भी अधिक कीजिए ।
87. जीवन में इतने कामयाब बन जाइए
की जो लोग आपको राय देते थे वह आपसे राय लेने लग जाए ।
88. अपने जीवन में खूब खूब तरक्की कीजिए,
पर कभी किसी का दिल दुखा कर मत किजिए।
89. आपके जीवन के कठिन समय में आप की शिक्षा और बड़ों का आशीर्वाद ही काम आएगा।
90. अगर अपने जीवन के अंधकार को मिटाना चाहते हो,
तो शिक्षा का दीप जलाओ।
91. अगर समाज में इज्जत और नाम कमाना चाहते हो,
तो पहले एक कामयाब इंसान बन जाओ।
92. अगर कुंदन की तरह चमकना चाहते हो,
तो आग से तप कर उभरो।
93. बार बार गिरकर फिर संभालना, फिर संभल कर चलना
ही सफलता की निशानी है।
94. कामचोर बहाने बनाता है, और मेहनती व्यक्ति कोशिश में विश्वास करता है।
95. अपना कीमती समय दूसरों की में नहीं,
बल्कि खुद को बेहतरीन करने में लगाओ।
96. अपनी निंदा सुन कर अपना मनोबल मत गिराओ,
बल्कि जुनून के साथ सफलता की राहों पर आगे बढ़ते जाओ ।
97. आप खुद के साथ न्याय कीजिए,
आप वह बने जो आप का मन कीजिए।
98. अपनी असफलता पर रोने से अच्छा है,
एक बार उठकर फिर कोशिश करना सच्चा है ।
99. खुद को अगर बेहतर बनाना है,
तो जीवन में सीखना कभी कम नहीं करना है।
100. अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हो
तो पहले अपने वर्तमान को सुधार लो।
101. नामुमकिन कुछ भी नहीं है अगर निश्चय अडिग है
तो आपके लिए सब मुमकिन है ।
102. परिस्थितियों से मत घबराओं,
अपना भविष्य कभी कल के हाथ में मत छोड़ो ।
103. आप इंसान हो तो इंसान बनकर जियो
जानवरों की तरह सिर्फ खाकर, सोकर वक्त मत गुजारो।
104. जीवन संघर्ष से भरा है
जो इमानदारी से पार करता है वही सबसे बड़ा है ।
105. जीवन में अगर कुछ बड़ा चाहिए,
तो अपनी छोटी छोटी ख्वाहिशों का त्याग कर दीजि ।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार
मुझे आशा है कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार से आप ज़रूर प्रेरित हुए होंगें। Comment Section में मेरे साथ जरूर साझा करें कि आपको विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल शायरी कैसी लगी 🙂
Suggested Read
Hi! I’m Jayshree! I am the Founder of ‘Poesy Ville’. I am a Poetess dedicated to creating rhymes on a daily basis – on the internet and in life.