जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी चीज है।स्टडीज Motivate होकर और खास उद्देश रखकर की जाए तो सफलता मिलनी तय ही है।आज हम पढ़ाई के लिए motivational शायरी के मेरे इस ब्लॉग में छात्रों को motivate करते हुए success की मुरादों वाली राह तक ले जाने में मदद करेंगे ।

यह भी पढ़ें

 | दो लाइन गोल्डन कोट्स इन हिंदी फॉर students |

63 पढ़ाई के लिए motivational शायरी –

पढ़ाई के लिए Best motivational शायरी जो पढ़ाई में आनेवाली हर मुश्किलों का डटकर सामना करने में मार्गदर्शन करेगी ।

पढ़ाई पर 63 प्रेरक सुविचार –

1.

अपने सपनों को रखो सांसो में,

अपने लक्ष्य को रखो निगाहों में।

2.

बेहतर ज़िंदगी के लिए लिखना पढ़ना चाहिए,

नित नए विचारों से जीवन को गढ़ना चाहिए ।

3.

पढ़ लिखकर नव जीवन गढ़ना,

ख़ुद पढ़कर दूसरों को भी पढ़ाना ।

4.

जीवन में पढ़ाई लिखाई होती बहुत कुछ,

सम्मानित जीवन संग मिलेगा सब कुछ ।

5.

पढ़ाई से समाज में इज्जत मान सन्मान मिलेगा,

ज्ञान जो मिलेगा वो आपके किरदार में झलकेगा ।

6.

पढ़ाई जितनी डूबकर कर लोगे

भविष्य उज्ज्वल उतना पाओगे ।

7.

एक बार में ज्ञान कभी ना आता,

निरंतर अध्ययन से ज्ञान आता ।

8.

ध्यान लगाओ सिर्फ़ अपनी पढ़ाई पर,

ताकि फ़क्र करे माँ-बाप सदा तुम पर ।

9.

किताबों से इश्क तुम जो बेहद करो,

खुली आँखों से ख्वाबों को पूरा देखो ।

10.

पढ़ाई लिखाई से लक्ष्य को पाना,

फिर ज्ञान से अच्छा इंसान बन जाना ।

11.

आज पढ़ाई लिखाई ग़र दर्द सी लगे,

कल यही दर्द सबसे बड़ी ताकत बने ।

12.

शिक्षा के बिना कुछ भी सम्भव नहीं,

शिक्षा है तो फिर कुछ असम्भव नहीं ।

13.

शिक्षा से मिले इज्जत, मान, सम्मान,

शिक्षा से मिले दुनिया में अपनी पहचान ।

14.

क्यूँ ना जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाए,

बाकी चीजों के साथ पढ़ाई पर ध्यान लगाए ।

15.

वक्त रहते तुम सम्भल जाओ,

पढ़ाई और सपनों पर ध्यान धरो ।

16.

पढ़ाई लिखाई का आनंद उठाओ,

मस्तिष्क में ज्ञान का दीपक जलाओ ।

17.

पढ़ लिखकर नए विचारों को अपनाना है,

नए विचारों को नए पीढ़ी तक पहुंचाना है ।

18.

फैलाने हो अगर अपने पंख इस जहां में,

पढ़ाई से सपनों की उड़ान भरनी होगी हमे ।

19.

ज्ञान ही सबसे बड़ा हथियार कहलाता,

ज्ञान ही समाज में इज्जत, पहचान दिलाता ।

20.

आओ चलो किताबों की दुनिया को ज़िंदगी बनाते हैं,

किताबों से सुकून, खुशी, ज्ञान मिले उसको गले लगाते है ।

21.

खो जाएंगे जब पढ़ाई लिखाई में,

पा लेंगे फिर सब कुछ ज़िंदगी में ।

22.

पढ़ाई से थक जाओ तो आराम करो,

पर पढ़ाई से दूर कभी ना जाओ ।

23.

सपनो को हकीकत में जो बदलना हो,

धूल लगी किताबों से धूल जरा झाड़ लो ।

24.

पढ़ाई से बने विनम्र सर्व ज्ञाता,

पढ़ाई से ही भाग्य चमकता ।

25.

पढ़ाई से मुश्किलों का हल हो जाता,

पढ़ाई से धन भी अर्जित हो जाता ।

26.

रोज हर रोज पढ़ना बड़ा अच्छा है,

नए विचारों से होती मन की स्वच्छता है ।

27.

अच्छी बाते पढ़कर विचार खुल जाए,

अच्छी बाते जीवन में बड़ी काम आए ।

28.

इम्तिहान की जब भी बारी आयी,

तब पूरी रखो अपनी सारी तयारी ।

29.

सपनो की भरनी हो ग़र ऊंची उड़ान,

सिर्फ़ और सिर्फ़ पढ़ाई पर धर लो ध्यान ।

30.

वक्त है खुद को साबित करने का,

वक्त है जी जान से मेहनत करने का ।

31.

बहुत फिसला वक्त रेत सा हाथो से मेरे,

अब सफ़लता को मुट्ठी में पकड़ना है मुझे ।

32.

मेहनत के बिना कभी न मिले सफ़लता,

रातों को गवाना होगा चाहो जो सफ़लता ।

33.

सफल लोगों की मेहनत विश्वास जगाती,

सपने सच करने का आत्मविश्वास दिलाती ।

34.

कड़ी मेहनत का नशा ख़ुद में हो मौजूद,

हर कार्य में सफ़लता मिलना हो तय|।

35.

बिना पढ़ाई मिल जाती अगर सफ़लता,

कोई किताब का पन्ना भला क्यूं खोलता ।

36.

सफ़र-ए-राह में कठिनाईयाँ तो आयेगी,

कर्म और संघर्ष से सारी पार भी हो जाएगी ।

37.

ख्वाब की खिड़की हमेशा खुली रखो,

लगन से लक्ष्य की राह तक पहुंच जाओ ।

38.

मेहनत से ना कभी ख़ुद को रोको,

सफ़लता इसी में छुपी यह जान लो ।

39.

ठोकरों बगैर मंजिल की अहमियत कहां,

प्रयत्न की उड़ान से मंजिल मिलेगी यहां ।

40.

रुके हुए सपनों से आए जो मन में निराशा,

निराशा को छोड़ बाँध लो नई उमंग नई आशा ।

41.

भविष्य निर्माण की खातिर संघर्ष करो,

हार के डर से कभी ना मैदान छोड़ो ।

42.

मेहनत असफ़लता की भेंट ग़र चढ़ जाए,

क्यों ना सफ़र-ए-मंजिल फिर से शुरू किया जाए ।

43.

जुनून-ए-मंजिल तक पहुंचना है तो चलना होगा,

सफ़र आसान न हो तो कठिन रास्तों से लड़ना होगा ।

44.

मेहनत की लाठी थामे रहना,

कर्तव्य पथ पर संग इसके बढ़ना ।

45.

रणक्षेत्र में सीना ताने खड़े रहना,

पाषाण की तरह ना पड़े रहना ।

46.

असफ़लता से उदास ज़रूर होंगे,

दुबारा उठ खड़े होंगे पर हार ना मानेंगे ।

47.

पहली बार जीत मिले ना मिले अनुभव तो मिलेगा,

संघर्ष की लड़ाई में डटे रहने का हुनर तो आयेगा ।

48.

बिना तकलीफ, संघर्ष मजा ना आए जीने में,

तूफ़ान भी थम जाते जब आग लगी हो सीने में ।

49.

संघर्षों की राहें जितनी कठिन होगी,

भविष्य का निर्माण उतना उज्वल होगा ।

50.

अपनी गलतियों को चुनकर सुधार करो,

सोचते ना रहो अमल उनपर ज़रूर करो ।

51.

रणयोद्धा ख़ुद को समझ लो तुम,

योद्धा का चरितार्थ दिखा दो तुम ।

52.

सफ़लता का रास्ता दूर है अभी,

कामयाबी की आशा मन में भरी ।

53.

पढ़ाई जीवन का आधार,

आपका ज्ञान आपका हथियार ।

54.

ख़ुद की कमियों को दूर कर,

अपनी दुनिया बदल देते है ।

55.

खो जाओ अपनी पढ़ाई में,

डूब जाओ अपनी किताबों में ।

56.

ख़ुद को संवारने की बारी आयी है,

दिन रात मेहनत करने चाह जगी है ।

57.

पढ़ाई की ताकत सबसे बड़ी,

दुनियां की हर ताकत से बढ़ी ।

58.

दिल ओ जान से चलो पढ़ो,

और अपने लक्ष्य को पूरा करो ।

59.

विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई ही सब कुछ य़ह जानो,

थक जाओ तो आराम करो पर हार ना मानो।

60.

पढ़ाई समाज में सम्मान दिलाती,

ताउम्र भी पढ़ाई पूरी नहीं होती ।

61.

अपने सपनो को उड़ान देना है,

तो पढ़ाई पे सिर्फ़ ध्यान देना है ।

62.

ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,

पढ़ना कभी बंद ना करना ।

63.

भर के जोश मुट्ठीयों में मुश्किलों पर वार करो,

परिंदों से भी तेज हौसलों की उड़ान भरो ।

 

उम्मीद करती हूं पढ़ाई के लिए motivational शायरी के मेरे इस ब्लॉग ने आपको motivate और inspire किया होगा |ख़ुद पर भरोसा करके भीड़ से हटकर कुछ अलग करने का, सोचने का साहस, सफ़लता के प्रति विश्वास को जगा दिया होगा |पढ़ाई के लिए Best शायरी एवं पढ़ाई पर प्रेरक सुविचार की पोस्ट भी पढ़कर अपनी राय दे सकते है |