लगन पर कविताएं लेकर आयी हूँ आज, सफलता का सदा पहन पाए ताकि आप ताज।
मेहनत,दृढ़ संकल्प, लगन के माध्यम से अपने जीवन को सुधारने और सार्थक बनाने की हर कदम कोशिश करते रहिए ।
यह भी पढ़े
लगन पर कविताएं । 81 खूबसूरत रचनाएं
आइये कामयाबी के लिए प्रेरित होते हैं ।
1.
महान कार्य सोचने से होता नहीं,
सिर्फ लगन से होता सच एक यही ।
2.
अगर व्यक्ति में हो लगन मौजूद,
तो बन जाता फिर अलग ही वजूद ।
3.
यकायक जीवन नहीं संवरता,
वो तो बस लगन से ही संवरता ।
4.
खुद में हो जब लगन सच्ची,
कामयाबी मिली समझो पक्की ।
5.
लगन बना देती है अलग एक वज़ूद,
जिसमें भी हो ग़र यह गुण मौजूद ।
6.
प्रगति पथ पर का सरल रास्ता,
लगन से जब रखे हर कोई वास्ता ।
7.
मेहनत का फल लगन से मिलता,
इसके लिए खुद को तयार रखना पड़ता ।
8.
लक्ष्य पाने की जो सीने में अगन,
तब लगन में हो जाओ तुम मगन ।
9.
जीत का दूसरा नाम मेहनत,
हौसला, लगन और दृढ़ संकल्प है ।
10.
संकल्प येे सब गांठ बाँध लो,
जो भी करो मेहनत, लगन से कर लो ।
11.
काम के लिए ना कोई मुहूर्त जरूरी,
इसके लिए सिर्फ सच्ची लगन ही जरूरी ।
12.
लाख मुश्किलों के टकराने के बाद,
लगन के दम पर रास्ते मिल ही जाते हैं ।
13.
सपना बस छुना है गगन,
तो बढ़ानी होगी मेहनत और लगन ।
14.
सपना जो देखा तो मुश्किलें भी आयेेंगी,
पर लगन से पार हर मुश्किल हो जायेंगी ।
15.
चार दिन की लगन से पुरा,
न हो सकता कभी कोई सपना ।
16.
लगन के भाव सदैव जागृत रहे,
कामयाबी की राह तब जरूर मिले ।
17.
नस नस में जो हो हमारे लगन,
लगन की सराहना करे खुद भी मन ।
18.
हौंसला और लगन किसी को,
आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते ।
19.
सच्ची लगन से की गई मेहनत,
हमेशा कामयाबी का रंग लाती ।
20.
पूरी लगन से की गई कोशिशें,
वजूद अलग पहचान देकर ही रहती ।
21.
आत्मविश्वास का दुसरा नाम,
लगन, मेहनत, दृढ़ संकल्प हैं ।
22.
एक बार फिर लगन से उड़ान भरकर देखे,
अपने पंखो पर विश्वास कर लहराकर देखे ।
23.
लगन ही साहस लगन ही धैर्य,
लगन से मुकाम मिलना भी तय ।
24.
सच्ची लगन कभी बेकार नहीं जाती,
मंजिल पाने यही तो एक आस है होती ।
25.
ये आसमाँ, ये जमीन ये दुनियां और कामयाबी,
भी तेरी जब लगन मेहनत रहेगी संग संग तुम्हारी ।
26.
जीवन में कोई चीज बैठे बैठे नहींं,
लगन, मेहनत कोशिशों से ही मिलती ।
27.
परिंदे भी तिनका तिनका जोड़कर,
बड़ी लगन से आशियाना है बनाते ।
28.
कोशिश मेहनत, लगन से,
तयशुदा चीजे जरूर हासिल होती हैं ।
29.
परिश्रम, दृढ़ निश्चय और लगन ही,
सफलता की मजबूत नींव हमेशा है होती ।
30.
थक हारकर कभी हौंसला न खोना,
लगन, मेहनत से मंजिल को होता पाना ।
31.
किसी काम को सफल करने के लिए,
जिद,संकल्प, लगन होती है जरूरी ।
32.
बहादुर और बुद्धिमान लोग लगन से,
अपना कार्य अनवरत करते रहते हैं ।
33.
गर्दीशों से भरे सपने भी पूरे,
होते हैं लगन, मेहनत, दृढ़ संकल्प से ।
34.
हर बार मिली असफलता के दाग
भी लगन, मेहनत से मिटाये जाते ।
35.
हर बार ही असफलता की दहलीज,
लगन, मेहनत, संकल्प ही खींच लाता है ।
36.
सफलता की मांग अपने साथ लगन,
मेहनत, दृढ़ संकल्प चाहतीं है ।
37.
लगे रहो लगन से विचलित,
न हो कभी भी एक हार से ।
38.
सिर्फ मंजिल नजर में जब हो,
लगन के सुरीले गीत गाते चलो ।
39.
लगन और मेहनत से थोड़ी थकावट होगी,
पर मंजिल पाने में कोई रुकावट ना मिलेगी।
40.
लगन, मेहनत, दृढ़ संकल्प ही,
आत्मविश्वास बढ़ाते सफलता भी दिलाते ।
41.
सच्ची लगन ही कोशिशोंं,
को तराशने एक जरिया भी हैं ।
42.
व्यक्ति जब स्वयम थक जाता है,
लगन का दम ही काम आता हैं ।
43.
अपना भविष्य बदलने अपने काम के,
प्रति लगन की आदत जरूर डालिए ।
44.
धैर्य, लगन,मेहनत से अदृश्य,
सीमाओं को तोड़ा जा सकता है ।
45.
लगन,मेहनत, दृढ़ संकल्प से,
राहें खुद ही आसान बनते जाते है ।
46.
सपनों को अपने समीप जो रखो,
संग संग लगन भी साथ अपने रखो ।
47.
हर काम पूरे लगन से करो,
हर बार सफलता से बस मिलते रहो ।
48.
छोटा सा एक शब्द बस लगन,
अगर लग जाये तो बदल दे जीवन ।
49.
सफल न होते कोई काम अधूरे मन से,
बिना कोशिशों,और सच्ची लगन से ।
50.
भविष्य तय करती इंसान का,
हिम्मत, मेहनत, हौंसला लगन ।
51.
जो अपना काम लगन और खामोशी से करते,
उनकी सफलता फिर डंके सी शोर मचाती ।
52.
दिल में हो जब लगन,
सफलता चूमेगी फिर कदम ।
53.
लक्ष्य को पाने में रहो मगन,
मदद करती रहती तब बस लगन ।
54.
लगन से बन कर रहता वजूद,
समस्या या नाकामियों के बावजूद ।
55.
हर कार्य में दृढ़ संकल्प और लगन,
लक्ष्य को पूरा करने में करेंगे मदद।
56
लगन, विश्वास और हिम्मत,
बदलकर रख देती किस्मत ।
57.
आत्मविश्वास,लगन संग आगे बढ़ो,
सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चढ़ो ।
58.
लगन को बनाओ हमसफर,
कठिनाइयां का ना होगा असर ।
59.
नामुमकिन नहीं कुछ इस संसार में,
लगन,आत्मविश्वास से पहाड़ तोड़े गए ।
60.
लगन और मेहनत ही सफलता,
की guarantee ।
61.
लगन, मेहनत से मिलने वाली सफलता,
के फल का स्वाद सबसे मीठा होता है ।
62.
लगन और धैर्य से किया गया कार्य,
हमेशा पुरस्कृत होता रहता ।
63.
जिनकी मंजिल सफलता हो,
उनका लगन ही सिर्फ रास्ता हो ।
64.
आप हमेशा मनचाहा पाएंगे,
लगन पर यकीन जब करने लगेंगे ।
65.
लगन, मेहनत, हिम्मत से,
हर सपने साकार होते ।
66.
किस्मत हमेशा लगन मेहनत, दृढ़ संकल्प,
से बदलती हाथ पर हाथ धरे बैठने से नहीं ।
67.
मुश्किल वक्त में भी मेहनत, लगन,
दृढ़ संकल्प ही नैया पार लगाते हैं ।
68.
लगन ,मेहनत, दृढ़ संकल्प से आसमाँँ,
में भी सूराख किया जा सकता है ।
69.
अवसर को लगन में बदल दो,
यकीनन फिर सफलता पा लो ।
70.
सफलता पाने की जो चाह हो,
लगन की ही एक राह संग हो ।
71.
लगन से कभी आपको प्रगति धीमी,
लग सकती है पर निश्चित होकर रहती ।
72.
लगन वह आईना है जो हमे,
अपनी मेहनत का फल दिखाता है ।
73.
आपके पास लगन की ऊर्जा है,
तो आप कभी असफल नहीं होंगे ।
74.
बिना लगन किसी काम को,
सफल अंजाम नहीं मिल सकता ।
75.
परिश्रम और लगन से हार को,
जीत में बदला जा सकता है ।
76.
सपने सोकर देखे तो जा सकते हैं,
पर सिर्फ लगन से पूरे किए जाते हैं
77.
मुश्किलों ने जब जब बिखेरा,
लगन, हिम्मत, हौसलों ने निखारा ।
78.
लगन, मेहनत दृढ़ संकल्प,
असफलता के लिए गुणकारी दवा हैं ।
79.
जगा दो कुछ करने की लगन,
फिर ना बुझने दो सीने में अगन ।
80.
हारना ना कोशिशों से,
सब्र रख मेहनत करना लगन से ।
उम्मीद करती हूँ लगन पर कविताएं आपको प्रेरणादायक लगी होगीं । सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का जीवन में बहुत बड़ा role है ये आप जान गए होंगे ।
मेहनत पर शायरी भी ज़रूर पढ़िए और आप अपनी राय कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताये ।
Hi! I’m Jayshree! I am the Founder of ‘Poesy Ville’. I am a Poetess dedicated to creating rhymes on a daily basis – on the internet and in life.