बदलाव पर शायरी प्रकृति सदैव परिवर्तनशील रहती है। परिवर्तन दुनिया का भी दस्तूर है। समाज की भलाई और खुद की अच्छाई परिवर्तनशीलता में छुपी होती है। यदि आप भी बदलाव पर पूरा यकीन रखते हैं और अपने जीवन में खूबसूरत चेंजेस चाहते है तो मेरा यह ब्लॉग जरूर पढ़िए ।

जीवन परिवर्तन पर सुविचार, quotes, status, शायरी और कविताएं इत्यादि। लाइफ चेंजिंग स्टैटस जो आपके जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जरूर कारगर साबित होंगे।

 

परिवर्तन के लिए प्रेरित करने वाले 51 बदलाव पर सुविचार –

1. 

बदलाव पर यकीन करना ही,

सही मायने में प्रगति करना हैं ।

2.

अच्छे बदलाव का कारण खुद बनो,

बदलाव खुद के हाथों में ये भी जानो ।

3.

जिंदगी की चाल समझने के लिए,

जिंदगी में बदलाव लाना भी जरूरी हैं ।

4.

वक्त संग बदल गया वो सँवर गया,

जो सोचता रह गया वो बिखर गया ।

5.

वक्त भी इंसान में बदलाव लाता,

इंसान भी वक्त को बदलकर रख सकता ।

6.

बदलाव संसार का सबसे बड़ा नियम,

बदलाव को जिन्दगी का हिस्सा माने हम ।

7.

बदलाव के बिना जीवन में प्रगति नामुमकिन,

बदलाव पर यकीन से सब कुछ होगा मुमकिन ।

8.

हमारे जीवन में बदलाव सदैव होते रहते,

कभी अनभिज्ञ तो कभी हम अवगत रहते।

9.

परिवर्तन तुम हमेशा संग संग रहना,

करते है हम पूरे दिल से समर्थन तेरा ।

10.

बदलाव जिंदगी को बेहतर बनाता,

बदलाव जिंदगी का उद्धार भी कर देता ।

11.

जो ना बदले खुद को वक्त के साथ,

पिछड़ जाते पूरे न होते कोई ख्वाब ।

12.

खुद में बदलाव लाते हुए डगमगा न जाए मन,

सम्भल लेना हे परिवर्तन तुम हमारा अंतःकरण ।

13.

अगर बदलाव न होगा तो न प्रगति न विकास होगा,

जरूरत के अनुसार समय के साथ बदलना ही होगा ।

14.

छोटे छोटे बदलाव भी,

बड़े बड़े परिवर्तन की नींव होते हैं ।

15.

विचारधारा, वस्तुस्थिति, व्यवहार प्रगति,

हर परिस्थितियों में परिवर्तन जरूरी है ।

16.

परिवर्तन से चलता रहता जीवन,

परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम ।

17.

परिवर्तन का हमेशा करते,

रहो जिंदगी में समर्थन ।

18.

खुद को बदलते देखो खूबियाँ और,

खामियों के हिसाब से बदलना सीखो ‌‌।

19.

बदलता तो वक्त भी पल पल हर पल,

बदलते वक्त के साथ जिंदगी भी दो बदल ।

20.

हवा बदलती तो तबियत बदल जाती,

वक्त के साथ बदलाव लाओ हवा भी यही कहती ‌।

21.

जीवन में परिवर्तन बेहद जरूरी होते,

अच्छे बदलाव बहुत आगे लेकर जाते ।

22.

पहले खुद में लाकर बदलाव,

दुनिया में ला सकेंगे हम बदलाव ।

23.

समाज को बदलने की शुरुआत तब होगी,

जब खुद को पहले बदलने की बात होगी ।

24.

सकारात्मक परिवर्तन जिंदगी को,

हमेशा के लिए बदल कर रखते हैं ।

25.

परिवर्तन से ना घबराओ

परिवर्तन को सहज स्वीकार कर लो ।

26.

परिवर्तन का दौर आता है,

परिवर्तन स्वीकारोक्ति के लिए ।

27.

खुद में बदलाव लाना भी,

संसार का बड़ा परिवर्तन हैं ।

28.

बदलाव सिर्फ सोचने से नहीं आता,

दृढ़संकल्प,आत्मविश्वास से है आता ।

29.

खुद को बदलना आसान नहीं होता पर,

खुद में खुद को ढूंढने का सफर शानदार रहता ।

30.

खुद की परिस्थिति बदलने के लिए खुद,

में बदलाव लाना बेहद जरूरी होता हैं ।

31.

बदलाव प्रकृति का नियम,

बना लो जिंदगी का यही नियम ।

32.

कभी निराशा में घिरा गमगीन उदास मन,

जिंदगी में अच्छे बदलाव लाकर रहता हैं ।

33.

बदलाव को स्वीकार कर लेना जिंदगी है,

सकारात्मक बदलाव जिंदगी बदल देते हैं ।

34.

बदलाव जरूरी हर इंसान में,

उनकी सोच में उनकी आदतों में ।

35.

दिन प्रति दिन होनेवाले छोटे बदलाव,

बड़ी कामयाबी की तरफ लेकर जाते ।

36.

खुद की तरक्की और समाज की तरक्की के लिए,

समय के साथ साथ बदलाव करते रहना बेहद जरूरी ।

37.

बदलाव जरूरी विकास के लिए,

बदलना पडता बदलते वक्त के लिए ।

38.

जिंदगी का नियम परिवर्तन अपनाओ,

समय संग न बदलो तो पिछे रह जाओ ।

39.

संसार का नियम परिवर्तन,

हर क्षण परिवर्तन हर ओर परिवर्तन ‌।

40.

परिवर्तन को स्वीकार करो,

कभी ना इसका तिरस्कार करो ।

41.

जान लो परिवर्तन प्रकृति ना नियम अहम,

अपने कुंठित विचारो को कर दो खुद भस्म ।

42.

जिंदगी परिवर्तनों से है हुयी भरी,

परिवर्तन जिंदगी के लिए बहुत जरूरी ।

43.

परिवर्तन के लिए सदैव प्रयास करते रहो,

परस्थितियों को अच्छे से अच्छा बनाते रहो ।

44.

परिवर्तन से ना घबराना,

कुछ खोकर भी होगा बेहतर पाना ।

45.

जो परिवर्तनशील पर विश्वास रखता,

वो प्रगतिशील बनकर उभरता रहता ।

46.

वक्त परिवर्तनशीलता की मिसाल है,
वक्त के संग चलकर परिवर्तनशील बनो ।

47.

जिंदगी का दूसरा नाम परिवर्तनशीलता,

यहाँ कब क्या हो जाए कह नहीं सकते ।

48.

परिवर्तन ही संसार का नियम है अगर,

इसी सोच संग हम चलेंगे जीवन भर ।

49.

परिवर्तन को स्वीकार कीजिए,

हमेशा तरक्की की राह चलिए ।

50.

हर वक्त हर पल है परिवर्तनशील,

परिवर्तनशीलता को स्वीकार हो जाओ सफल ।

51.

ना थकना पैरों से ना दिल से मानो हार कभी,

चलते रहेंगे परिवर्तन के सफर पर हम सदा यू ही ।

उम्मीद करती हूं मेरे यह जीवन परिवर्तन पर सुविचार पसंद आए होंगे और आपके जिंदगी में ये लाइफ चेंजिंग स्टेटस सकारात्मक बदलाव जरूर लाएंगे । आपको ब्लॉग कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं । मूल्यवान प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा ।